केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एवं सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 5000 करोड़ के राष्ट्रीय राजमार्ग का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया

देहरादून–केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी ने सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के लिए 5400 करोड़ रुपए की लागत से 250 किलोमीटर लम्बे राष्ट्रीय राजमार्गों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसमें 5000 करोड़ के राजमार्गों का लोकार्पण और 400 करोड़ के राजमार्गों का शिलान्यास किया गया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सीएम के अनुरोध पर राज्य का सीआरएफ की स्वीकृति को 10 गुना कर दिया है. प्रस्ताव मिलने पर इस साल 250 करोड़ रूपए के कार्य की स्वीकृति दे दी जाएगी। लोकार्पण किए गए राष्ट्रीय राजमार्गों में हरिद्वार-देहरादून एनएच 58 एवं 72 का 4 लेन निर्माण (लम्बाई 37 किमी, लागत 1000 करोड़ रूपए) भी शामिल है। सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के साथ उत्तराखण्ड में भी तेजी से विकास के काम हो रहे हैं. केद्र द्वारा स्वीकृत विभिन्न सड़क परियेजनाओं से उत्तराखण्ड में सड़क कनेक्टिविटी में काफी विस्तार हो रहा है. इससे न केवल चारधाम यात्रा आसान होगी बल्कि उत्तराखण्ड में पर्यटन गतिविधियों का विस्तार भी होगा. इसका फायदा प्रदेश की अर्थव्यवस्था को होगा और इससे लाखों लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।