रानीखेत में आतंक का पर्याय बना आदमखोर गुलदार ढेर

अल्मोड़ा:
रानीखेत में आतंक का पर्याय बना आदमखोर गुलदार ढेर।
कल शाम साढ़े सात बजे कानपुर से आए शूटर आसिफ सैफी ने किया ढेर।
रानीखेत तहसील के सुदूर रैलीटाना चमड़खान में आतंक का पर्याय बना था गुलदार।
गुलदार ने एक ग्रामीण समेत एक मवेशी को बनाया था अपना निवाला।
गुलदार के मारे जाने के बाद क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली।
वनाधिकारी के अनुसार मारी गई मादा गुलदार 11 से 12 वर्ष की है।
गुलदार के शव का पोस्टमार्टम कर विभागीय नियमानुसार उसे नष्ट किया जाएगा।