विभिन्न मुद्दों की मांगों को लेकर महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव ज्योति रौतेला ने किया क्रमिक अनशन

कोटद्वार- लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर आज कॉंग्रेस राष्टीय महिला सचिव ज्योति रौतेला के नेतृत्व में कार्मिक अनसन शुरू किया गया जिसमें विधानसभा की सड़कों ,शिक्षा चिकित्सा से सम्बंधित सभी मांगो को लेकर किया गया। ज्योति रौतेला ने कहा कि आज सरकार की उठापटक के कारण आमरण अनशन को क्रमिक अनशन में तब्दील किया गया।
उनके द्वारा उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया व साथ में कहा कि यदि सरकार ने उनकी मांगे नही पूरी की तो एक माह में वे लैंसडाउन में आमरण अनशन पर बैठेंगी , उन्होंने विधायक महंत दिलीप रावत पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके कार्यकाल को 9 वर्ष पूरे हो चुके हैं कोई भी विकास कार्य क्षेत्र में नहीं हुए हैं क्षेत्र की बिजली पानी शिक्षा स्वास्थ्य समस्याएं जस की तस हैं वह क्षेत्रीय विधायक नहीं आयत किए हुए विधायक है।