सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने ‘सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास निदेशालय’ का किया निरीक्षण
देहरादून–उत्तराखंड के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी कोरोना संक्रमण से उबरने के बाद राज्य के ‘‘सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास निदेशालय’’ का निरीक्षण किया। इस दौरान सैनिक कल्याण निदेशक ब्रिगे.के.बी.चन्द द्वारा गणेश जोशी का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। निरीक्षण के दौरान मंत्री गणेश जोशी ने प्रत्येक कर्मचारियों से मुलाकात की।
साथ ही निदेशालय द्वारा संचालित विभिन्न सैनिक कल्याण गतिविधियों के केंद्र और राज्य सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की गई। बैठक में मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि द्वितीय विश्व युद्व के पेंशनरों के अनुदान राशि में वृद्वि के सम्बंध में प्रस्ताव तैयार करने,सैनिक कल्याण कार्यालयों में आवश्यक वाहनो के क्रय संबंधी प्रस्ताव को तैयार करने समेत अन्य निर्देश दिए गए है