मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में नए जिलों के पुनर्गठन के दिए संकेत
देहरादून; उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में नए जिलों के पुनर्गठन के संकेत दिए हैं। मुख्यमंत्री धामी ने कहा है कि इसके लिए सभी संभावनाओं पर विचार किया जा रहा है। सीएम धामी ने कहा कि लंबे समय से इसके लिए मांग चली आ रही है हम जनप्रतिनिधियों से इसके लिए बातचीत करेंगे और कहां-कहां पर नए जिलों के पुनर्गठन की आवश्यकता है उस पर चर्चा करके आगे कदम बढ़ाएंगे। आपको बता दें कि उत्तराखंड बीजेपी ने पिछले दिनों प्रदेश में अपने सांगठनिक जिलों की संख्या में इजाफा किया है और 5 नए सांगठनिक जिलों की घोषणा की है। ऋषिकेश, रुड़की, कोटद्वार, काशीपुर और रानीखेत को बीजेपी ने संगठनिक जिला बनाया है। बीजेपी के सांगठनिक जिलों की संख्या में बढ़ोतरी के बाद अब इस बात को लेकर चर्चाएं होने लगी हैं कि उत्तराखंड में नए जिलों के पुनर्गठन को लेकर सरकार अब जल्द कदम उठाएगी। वहीं मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद अब तमाम क्षेत्रों के लोगों में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है क्योंकि जिन जिलों को बीजेपी ने अपने सांगठनिक जिलों के तौर पर घोषणा की है। संभवत प्रदेश सरकार की ओर से उनको लेकर विचार मंथन किया जा सकता है।