भर्ती घोटालों को लेकर अपनी सरकार के खिलाफ एबीवीपी के छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन
अल्मोड़ा: उत्तराखंड में इन दिनों भर्ती घोटालों को लेकर सियासत गर्म है। भर्तियों में भ्रष्टाचार और नौकरी की बंदरबांट का मुद्दा सोशल मीडिया से लेकर समाचार पत्रों की सुर्खियों में हैं। इसे लेकर प्रदेश में प्रदर्शनों का दौर भी जारी है। हर ओर उत्तराखंड विधानसभा में बैकडोर भर्ती मामला, UKSSC पेपर लीक मामला, सचिवालय दल रक्षक भर्ती अनियमिमता मामले को लेकर बवाल मचा हुआ। इन सब मामलों को लेकर बीजेपी छात्र इकाई एबीवीपी ने भी विरोध प्रदर्शन करते हुए अपनी ही सरकार का पुतला फूंका। अल्मोड़ा में बीजेपी की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इस मामले में अपनी ही सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए पुतला फूंका। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। अल्मोड़ा के चौघानपाटा चौक में एकत्रित होकर एबीवीपी संगठन के छात्रों ने नौकरियों में धांधली के खिलाफ धामी सरकार के खिलाफ जमकर आक्रोश व्यक्त किया। नारों के साथ एबीवीपी छात्र इकाई ने सीएम धामी से मांग की है कि जबतक इन मामलों में सफेदपाशों के चेहरे बेनकाब नहीं होंगे तबतक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रदर्शन करती रहेगी और आंदोलन के लिए बाध्य होगी। इस दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने विधानसभा में बैकडोर भर्ती मामला, UKSSC पेपर लीक मामला, सचिवालय दल रक्षक भर्ती अनियमिमता मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। मांग पूरी न होने पर उन्होंने सड़कों पर उतरने व उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।