कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री धामी से की मुलाकात
देहरादून: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा सहित कई कांग्रेसी नेताओं ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान करन माहरा ने सीएम धामी को प्रदेश के कई ज्वलंत मुद्दे को लेकर पत्र सौंपा. जिसमें यूकेएसएसएसी भर्ती घोटाला बेरोजगार, महंगाई और हरिद्वार जहरीली शराब कांड जैसे बिंदुओं पर सरकार का ध्यान आकर्षित किया। करन माहरा ने पत्र में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग राज्य सहकारिता विभाग सहित अन्य भर्तियों में हुए घोटाले को लेकर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि राजनैतिक संरक्षण में ये सभी घोटाले हुए हैं। यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में लगातार गिरफ्तारियां हो रही है। जिससे राज्य में हुई भर्ती घोटाले में किस हद तक भ्रष्टाचार फैला हुआ है। इसे समझा जा सकता है। उन्होंने पत्र में लिखा कि यूकेएसएसएससी पेपर लीक और वीपीडीओ सहित अन्य पदों की भर्ती परीक्षा में 15-15 लाख रुपये लेकर नौकरियां बेची जा रही है। जो काफी गंभीर विषय है। सहकारिता भर्तियों में हुई भ्रष्टाचार, अनियमितता और भाई भतीजावाद के खुलासे से कई विभागों की भर्तियां संदेह के घेरे में है।