गजराज ने रोका पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का काफिला
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का बुधवार देर शाम को कोटद्वार के निकट एक टस्कर हाथी से आमना सामना हो गया. NH-534 पर कोटद्वार-आमसौड़ के बीच पांचवे मील की इस घटना में अचानक जंगल से हाईवे पर निकलें टस्कर हाथी ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का काफिला रोक दिया. पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत कुछ देर तो अपनी गाडी में बैठे रहें लेकिन टस्कर हाथी को गाडी की तरफ आता देख त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मौक़े से भाग कर अपनी जान बचाई और एक बड़ी चट्टान पर चढ़ गए. इस दौरान वहां से गुजर रहें लोगों में भी अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला. टस्कर हाथी ज़ब बरसाती नाले से जंगल की ओर जाने लगा तो तब जाकर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत चट्टान से नीचे उतर कर अपने काफिले के साथी कोटद्वार के लिए रवाना हुए. इस दौरान वहां से गुजर रहें एक शख्स द्वारा इस पूरी घटना को अपने मोबाईल फ़ोन में कैद किया गया.