गुणवत्ता के साथ सड़कों की रिपेयरिंग के महापौर ने दिए निर्देश
ऋषिकेश- बारिश से खस्ताहाल हुए वार्ड संख्या – 01 के विश्वकर्मा चौक का महापौर ने निरीक्षण कर तत्काल प्रभाव से सड़क के पैचवर्क के लिए ढाई लाख रूपये की घोषणा की। बारिश में खस्ताहाल हुई शहर की जर्जर सड़कों को सुधारने के लिए निगम प्रशासन द्वारा तेजी के साथ मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसी कढ़ी में आज महापौर ने लोगों की शिकायत का संज्ञान लेते हुए विश्वकर्मा चौक का निरीक्षण पर सड़क की दशा सुधारने के लिए ढाई लाख की घोषणा के साथ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान महापौर ने क्षेत्रवासियों की जनसमस्याओं को भी सुना और मौके पर ही समस्याओं का निस्तारण कराया। महापौर ने बताया इस बार हुई भारी बारिश के कारण शहर की भीतरी सड़कों की हालत खस्ता हो गई। इन सड़कों की हालत सुधारने को लेकर नगर निगम द्वारा पैचवर्क कराया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं। शहर के के तमाम क्षेत्रों में मरम्मत का कार्य होना है। एक जोन का कार्य पूरा होने पर ही दूसरे जोन में कार्य कराने की योजना है ताकि एक हिस्से का कार्य शत-प्रतिशत पूरा हो सके। चारों दिशाओं में एक साथ कार्य शुरू कर देने से कार्य आधा-अधूरा रह जाता है। महापौर के अनुसार सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का काम प्राथमिकता पर किए जाने को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इस दौरान अधिशासी अभियंता दिनेश उनियाल, पार्षद पुष्पा मिश्रा, चंद्रेश्वर यादव, श्याम बिहारी मौर्य, सोनिया यादव, सुजीत यादव, मधु मिश्रा, दीनदयाल राजभर, विजय शंकर शाह, श्याम सुंदर बनवाल, कमलेश ठाकुर, सूरज चौहान, राहुल गुप्ता, शुभलाल राजभर , राजकुमार , रामआशरे राजपूत, चुन्नी लाल शाह, राकेश चौरशिया,रणजीत, करन, राजेंदर, धर्मेंदर कुमार, सोनू, सुनील चौहान, प्रदीप गाईन, संजय वर्मा आदि मोजूद रहे।