डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए देहरादून नगर निगम में कसी कमर
देहरादून,दून में डेंगू के लगातार बढ़ रहे मामलो को देखते हुए नगर निगम ने भी कमर कस ली है। निगम की ओर से शहरभर में डेंगू से बचाव के लिए फॉगिंग के पांच वाहनों को रवाना किया गया। नगर स्वास्थ्य अधिकारी अविनाश खन्ना ने बताया कि शहर के 100 वार्डों में लगातार छोटे वाहनों से डेंगू के लारवा को समाप्त करने के लिए फॉगिंग कराई जा रही है वही शहर में डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिलाधिकारी और नगर आयुक्त के आदेश के बाद आज से बृहद फॉगिंग अभियान चलाया जा रहा है। बता दे कि
बीते रोज राजधानी देहरादून में 45 नए मरीज डेंगू के मिले वही अब तक जिले में 716 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है।