विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने अपने निजी निसंवर्गीय स्टाफ के संबंध में दी सफाई
देहरादून: विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने अपने निजी निसंवर्गीय स्टाफ के संबंध में सफाई दी है। उन्होंने कहा कि उनके निजी स्टाफ को लेकर भ्रामक प्रचार किया जा रहा है। रितु खंडूरी ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष मुख्यमंत्री मंत्री को यह अधिकार है कि वह अपने निजी स्टाफ को रख सकें। आपको बता दें कि विधानसभा में बैकडोर से भर्तियों को लेकर पिछले दिनों हुए विवाद के बाद अब विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी के निजी स्टाफ में राज्य के बाहर के लोगों को नियुक्त करने पर विवाद शुरू हो गया है। उनके स्टाफ के कर्मचारियों की सूची सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस सूची में अलग-अलग राज्यों के लोगों को उनके स्टाफ में विभिन्न पदों पर दर्शाया गया है। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने कहा कि यह मेरा पर्सनल स्टाफ है तब तक मैं चाहूंगी और जब तक मैं पद पर बनी रहूंगी तब तक ही यह लोग काम करेंगे सैलरी के अलावा इनको कोई अन्य लाभ नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष को मुख्यमंत्री को मंत्री को अपने निजी स्टाफ रख सकते हैं केंद्र में भी उत्तराखंड के कई लोग निजी स्टाफ के रूप में काम कर रहे हैं।