पुलिसकर्मी की पत्नी की हत्या के मामले का पुलिस ने किया खुलासा
हल्द्वानी: पुलिसकर्मी की पत्नी की हत्या के मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में किच्छा निवासी अशरफ उर्फ भूरा को गिरफ्तार कर लिया है। वह पहले से बाजपुर कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मी शंकर बिष्ट के परिवार को जानता था। आरोपी ने महिला की हत्या धारदार हथियार से की थी। वारदात को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया था।
मुखानी क्षेत्र में हुए इस हत्याकांड ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी थी और पुलिस के सामने मामले को जल्द सोल्व करने का चैलेंज था। एसएसपी पंकज भट्ट ने मामले की जांच हेतु पुलिस और एसओजी टीम गठित की थी। डीआईजी निलेश आनंद भरणे ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी भूरा मृतका के घर पर पहले वेल्डिंग का काम कर चुका था। मृतक ममता बिष्ट उसे जानती थी और इसी विश्वास का फायदा उसने उठाया। वह घर पर लूट के इरादे के घुसा था। भूरा ने ममता बिष्ट की हत्या की और घर में रखे सोने के आभूषण चोरी किए, जिसके बाद वह फरार हो गया।
बता दें तीन नवंबर को हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र के कालिका कॉलोनी गुरुवार दोपहर में पुलिसकर्मी की पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। जिसके बादआरोपी फरार हो गया था, बच्चे जब स्कूल से वापस आए तो मां का शव कमरे में पड़ा देखा था। मृतक महिला का पति उधमसिंहनगर के बाजपुर कोतवाली में तैनात है।