पौड़ी पुलिस ने नशे की सामग्री बेचने वालों पर चलाया चाबुक
पौड़ी; युवा पीढ़ी द्वारा नशे के भंवर_में_फंसकर अपना जीवन बर्बाद करने पर चिंता व्यक्त करते हुये युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति एवं नशे से होने वाले दुष्प्रभावों से बचाव हेतु पौड़ी गढ़वाल के आम_जनमानस द्वारा नशीले पदार्थों की खरीद फरोख्त करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने का अनुरोध किया गया। जिसके क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल श्रीमती_श्वेता_चौबे द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत किराने,
पान/सिगरेट की दुकानों पर ODC/OCB पेपर बेचने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके अनुपालन में कोतवाली पौड़ी एवं श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत अभियान चलाकर 18 दुकानदारों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी। जिनमें से 15 दुकानदारों से रू0 7,500/- का संयोजन शुल्क प्राप्त कर राजकीय कोष में जमा किया गया एवं 03 दुकानदारों के चालान मा0 न्यायालय प्रेषित किये गये। साथ ही 70 पैकेट ODC/OCB पेपर जब्त कर मौके पर ही नष्ट किये गये।