अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार द्वारा किया गया नशा मुक्ति केन्द्रों का औचक निरीक्षण
कोटद्वार; वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती श्वेता चौबे ने निर्देशन में शेखर चन्द्र सुयाल अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार एवं श्री विभव सैनी क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन द्वारा कोतवाली कोटद्वार क्षेत्रान्तर्गत स्थित नशा मुक्ति केन्द्र आशा किरण तथा सफा होम सत्तीचौड़ का औचक निरीक्षण किया गया, तो आशा किरण नशा मुक्ति केन्द्र में 30 तथा सफा होम सत्तीचौड़ में 85 मरीज नशा मुक्ति हेतु भर्ती है। केंद्र के संचालक से केंद्र में रह रहे लोगों के सत्यापन को लेकर उनके नामों की सूची मांगी और सभी का सत्यापन करने के लिये बताया गया। साथ ही सभी की कॉउन्सलिंग कर सभी को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देकर जागरूक करते हुये बताया कि नशे के कारण जीवन से जूझ रहे लोग अगर संकल्प लें तो नशे को हराया जा सकता है। साथ ही नशामुक्ति केन्द्रों के संचालकों को निम्न दिशा निर्देश दिये गयेः-
• नशामुक्ति केन्द्रों में निरीक्षण रजिस्टर अनिवार्य रूप से बनाया जाये
• नशामुक्ति केन्द्र परिसर में आवश्यकतानुसार सीसीटीवी कैमरे लगाये जाये तथा कैमरों को चालू स्थिति में रखे जायें
• समय-समय पर सभी भर्ती मरीजों को उनके परिजनों के साथ मिलाकर कॉउन्सलिंग की जाय
• नशामुक्ति केन्द्रों में भर्ती मरीजों के मानसिक संवर्धन के प्रयास किये जायें
• नशामुक्ति केन्द्र में भर्ती मरीजों का डाटा अद्यावधिक रखा जाय