पौड़ी पुलिस ने 04 लाख रूपये बाजारी कीमत की अवैध स्मैक के साथ 01 तस्कर को किया गिरफ्तार
देहरादून; मुख्यमंत्री के लिए द्वारा वर्ष-2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त (“ड्रग्स फ्री देवभूमि”) बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद पौड़ी गढ़वाल, श्रीमती श्वेता चौबे के निर्देशन में बढते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिये पौड़ी पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है, नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही है। नशा तस्करों पर कार्यवाही करने के लिये सूचना तंत्र को मजबूत कर युवाओं को नशे के भंवर में फंसाने वालों को सलाखों के पीछे पहुँचाया जा रहा है।
जिसके क्रम में शेखर चन्द्र सुयाल, अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के निर्देशन, श्री गणेश लाल कोहली क्षेत्राधिकारी कोटद्वार के पर्यवेक्षण, श्री विजय सिंह प्रभारी निरीक्षक एवं मौ0 अकरम प्रभारी सीआईयू के नेतृत्व में कोतवाली कोटद्वार पुलिस ने थाना क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग अभियुक्त मोहित पुत्र जसपाल को झूलापुल तिराहा गाड़ीघाट के पास से वाहन संख्या UK15B 7825 (मोटरसाईकिल) में 35 ग्राम अवैध स्मैक का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया। बरामद माल की कुल अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 04 लाख रूपये है। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोटद्वार पर NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह चरस को बरेली उ0प्र0 से सस्ते दामों में खरीदकर कोटद्वार में स्थानीय युवाओं को ऊँचे दामों में बेचता था।