एक्टर जावेद अमरोही मैं मुंबई के अस्पताल में आखिरी सांस
सभी के दिलों में राज करने वाले एक्टर जावेद आमरोही इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए। लंबे समय से लंग फेलियर की बिमारी से जूझ रहे जावेद ने मुबंई के अस्पताल में आखरी सांस ली। उनके निधन के बाद से बॉलीवुड शोक में डूबा हुआ है।
अंदाज अपना अपना, चक दे इंडिया और लगान जैसी सुपरहिट फिल्मों के ज़रिए दर्शकों का दिल जितने वाले जावेद आमरोही ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। मंगलवार को मुंबई के एक अस्पताल में 70 साल की उम्र में उनका लंबी बिमारी के चलते निधन हो गया। जावेद आमरोही की मौत की पूष्टि फिल्म निर्माता रमेश तलवार ने की। उन्होंने पीटीआई को बताया कि जावेद लंबे समय से सांस की बीमारी से पीड़ित थे और एक साल से बिस्तर पर थे। उन्होंने आगे बताया कि दोपहर करीब एक बजे दोंनों फेफड़ों के फेल होने के कारण उनका निधन हो गया। जावेद आमरोही की मौत के बाद पूरा बॉलीवुड शोक में डूबा हुआ है।