वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे ने किया पुलिस कार्यालय पौड़ी की शाखाओं का वार्षिक निरीक्षण
पौड़ी; वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा पुलिस कार्यालय पौड़ी की डी.सी.आर.बी. शाखा, विशेष जाँच प्रकोष्ठ/महिला काउन्सलिंग सैल, डी.सी.सी डायल-112, वाचक शाखा, सी0सी0टी0एन0एस0, अभिसूचना इकाई, एवं रिकार्ड रुम का वार्षिक निरीक्षण किया गया।
सम्बन्धित शाखाओं के अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण करते हुए पत्रावलियों में पायी गयी कमियों को तत्काल दुरुस्त करने हेतु दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश।