उत्तराखंड परिवहन चालक की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा होने से टला
मंसूरी; पिक्चर पैलेस बस स्टैंड से देहरादून की ओर जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम की बस के ब्रेक फेल होने से बस को दीवार से टकराया। बस में बैठे 35 यात्रियों की जान बच गई वरना बड़ा हादसा हो सकता था. क्युकी.50.कदम की दूरी पर सेकड़ों मित्र गहरी खाई थी। पिक्चर पैलेस बस स्टैंड से मात्र 300 मीटर की दूरी पर पहुंचते ही बस के ब्रेक फेल हो गए तीखी ढलान होने के कारण बस ने काफी रफ्तार पकड़ ली लेकिन चालक की सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। बताते चलें कि पर्यटन नगरी मसूरी में उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा खटारा बसों का संचालन किया जाता है और जगह जगह पर बस एक खराब हो जाती है जिस कारण स्थानीय लोगों के साथ ही मसूरी आने जाने वाले पर्यटकों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है लेकिन विभाग ने अब तक पर्यटन नगरी मसूरी में नई बसों का संचालन नहीं किया है और पुरानी बसों से ही काम चलाया जा रहा है जिनकी हालत काफी खराब बताई जा रही है
आज लगभग 12:00 सवारियां लेकर पिक्चर पैलेस बस स्टैंड से जैसे ही बस 300 मीटर देहरादून की ओर निकली तो अचानक बस के ब्रेक फेल हो गए जिससे बस में सवार सवारियों में हड़कंप मच गया लेकिन बस चालक ने स्थिति को संभालते हुए बस और दीवार से जा मारा तब जाकर बस रुकी प्रत्यक्षदर्शी अनिल सिंह के अनुसार बस चालक लगातार हॉर्न बजाते हुए लोगों से हटने की बात कह रहा था और बस चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को दीवार से टकरा दिया जिससे सभी लोगों की जानें बच गई। बस चालक मोहम्मद आमिर ने बताया कि बस स्टैंड से निकलते ही थोड़ी दूर जाकर उनकी बस के ब्रेक फेल हो गए और उन्होंने सूझ बूझ से सभी यात्रियों की जान बचाने के लिए बस को दीवार से टकरा दिया और सभी यात्री सुरक्षित है किसी को भी कोई चोट नहीं आई है