दून पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में 6 साल से फरार चल रहे आरोपी को किया गिरफ्तार
देहरादून; उत्तर काशी निवासी एक युवती का शव चुना खाले के जंगल में एक पेड़ से लटका मिला था जिसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की पुष्टि हुई थी और निशान मिटाने के लिए युवती का चेहरा झुलसा कर पेड़ से लटका दिया गया था जिसमें 9 लोगों के शामिल होने की पुष्टि हुई थी जिनमें से 7 लोगों को गिरफ्तार कर दिया गया था लेकिन दो अभी भी फरार चल रहे थे जिसमें से एक इनामी बदमाश को पुलिस द्वारा बिहार सीतामढ़ी नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया गया है
इस बारे में जानकारी देते हुए कोतवाल डीएस कोहली ने बताया कि पुलिस की टीम लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रहे थे मुखबिर की सूचना पर एक इनामी बदमाश को पुलिस ने बिहार सीतामढ़ी से गिरफ्तार कर लिया जिसे न्यायालय में पेश किया जाएगा
उन्होंने बताया कि विवेचना में प्रकाश में आया था कि उक्त युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद गला दबाकर हत्या कर दी गई और साक्ष्य छिपाने के लिए तेजाब डालकर पहचान छुपाने का प्रयास किया गया जिन पर परि क्षेत्रीय अधिकारी गढ़वाल द्वारा ₹25000 का पुरस्कार घोषित किया गया था मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस लगातार आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही थी मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा ₹25000 के इनामी बदमाश बिट्टू साहनी को गिरफ्तार कर लिया गया है।