बंदरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए मेयर ने ली वन क्षेत्राधिकारी की बैठक
ऋषिकेश- तीर्थ नगरी ऋषिकेश में बंदरों के आतंक के चलते शहर के लोगों का जीना मुहाल हो गया है।नगर के किसी भी गली या कालोनियों पर बंदरों को एक ईमारत से दूसरी ईमारत तक छलांग लगते हुए आसानी से देखा जा सकता है। इस परेशानी से निजात पाने के लिए लोगों की शिकायतों का संज्ञान लेकर निगम अधिकारियों की मोजूदगी में महापौर अनिता ममगाई ने वन विभाग के रेंजर की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बंदरों के आतंक की गंभीर समस्या का संज्ञान लेते हुए महापौर ने वनविभाग के क्षेत्राधिकारी को बताया कि बंदरों का आतंक पूरे शहर में है। इसको आवश्यक उपाय करके काफी हद तक रोका सकता है। इसके लिए वन विभाग अभियान चलाये।गर्मी के मौसम में बंदरों की आमद रिहायशी क्षेत्रों में ना हो इसके लिए वनों में उनके लिए पानी की व्यस्था के लिए छोटे छोटे कुंड बनाये जाये। महापौर ने बताया कि कटखने बंदरों के बड़ते आतंक से निगम के तमाम क्षेत्रों में लोग परेशान हैं। कई क्षेत्रों में तो घरों की छतों पर जाने से भी महिलाओं एवं बच्चों को डर लगने लगा है। ऐसे में वन विभाग द्वारा उठाए कदमों से लोगों को राहत मिलेगी। बैठक में मुख्य नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल, वन क्षेत्राधिकारी रविंद्र बेलवाल आदि मोजूद रहेे।