धामी सरकार ने चार धाम यात्रा को लेकर पूरी की अपनी तैयारी
देहरादून; मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चार धाम यात्रा को लेकर कहा कि वह लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। सीएम धामी ने कहा कि इसके लिए कई बड़ी बैठकें की जा चुकी हैं। सीएम ने कहा कि पिछले दिनों मैं जोशीमठ गया था औली में लोगों ने एक मैराथन का आयोजन किया था जिसमें बड़ी संख्या में देश विदेश के लोग शामिल हुए थे। चार धाम यात्रा के लिए उत्तराखंड पूरी तरह से तैयार है और जोशीमठ भी चार धाम यात्रा के लिए तैयार है।