पुलिस ने 03 अभियुक्तों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
कोटद्वार : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया, पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे ने जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम, आदतन अपराधियों की निगरानी करने, भविष्य में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने तथा अवैध गतिविधियों में संलिप्त आदतन अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को दिये निर्देशों के क्रम मेें पौड़ी पुलिस ने अभियुक्त
1. विनोद थापा पुत्र टीकाराम, निवासी-झूलाबस्ती लकड़ी पड़ाव, कोटद्वार|
2. शानुल पुत्र स्व0 लईक अहमद,निवासी वार्ड न0-05 लकड़ी पड़ाव, कोटद्वार पौड़ी।
3.जावेद पुत्र अनीश, निवासी-लकड़ी पड़ाव, कोटद्वार, पौड़ी के द्वारा समाज विरोधी क्रिया कलापों, आर्थिक लाभ हेतु अपराधिक प्रवृतियों में लिप्त रहकर आमजनमानस में भय व्याप्त कर परिशान्ति भंग करने तथा अपराधों में लगातार सक्रिय एवं संलिप्त रहने पर अभियुक्तों के विरूद्ध गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।