बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन की कार्यवाही में लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारियों को लगायी फटकार
ऑपरेशन मर्यादा का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ की जाए कड़ी कार्यवाही।
अच्छा कार्य करने वाले 10 पुलिस कार्मिकों को Employee of the month के तहत प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।
—–और इनका भी किया गया प्रोत्साहन—-
जनपद के थानों एवं पुलिस लाईन में नियुक्त चतुर्थ श्रेणी कर्मियों द्वारा अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुये लगातार अच्छा भोजन बनाने पर प्रोत्साहन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा 07 चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को नगद पुरूष्कार देकर सम्मानित किया गया। पुलिस लाईन पौड़ी में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
• वर्तमान में पुलिस मुख्यालय स्तर से चलाये जा रहे सरकारी भूमि पर हुये/हो रहे अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही हेतु समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत नियमानुसार कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
• चारधाम यात्रा एवं जनपद के थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत आगामी G-20 कार्यक्रम के दृष्टिगत समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत छात्रों, श्रमिकों, किरायेदारों, घरेलू नौकरों, फड़-फेरी, मजदूरों, बाहरी व्यक्तियों, संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्तियों के सत्यापन की कार्यवाही कर उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के कड़े निर्देश दिये गये।
• समस्त थाना प्रभारियों को “ऑपरेशन मर्यादा” के तहत तीर्थ स्थलों, नदी तटों व धार्मिक स्थलों की पवित्रता एवं मर्यादा बनाये रखने के लिये आमजन को जागरूक करने हेतु विभिन्न स्थानों पर चेतावनी/साईन बोर्ड लगाने तथा तीर्थ स्थलों, नदी तटों एवं धार्मिक स्थलों पर मादक पदार्थों का सेवन एवं हुड़दंग करने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
• मोटर वाहन अधिनियम के तहत समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गयाl
• थानों में विगत 06 माह से अधिक लम्बित विवेचनाओं के साथ-साथ धोखाधड़ी एवं रंगदारी के मामलों में 01 वर्ष से अधिक समय से प्रचलित मामलों एवं 01 माह से अधिक समय से लम्बित चल रहे शिकायती प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।