पुलिस लाईन पौड़ी में मासिक अपराध गोष्ठी का किया आयोजन
#NDPS_Act के अभियोगों में #गैंगस्टर की कार्यवाही करते हुये अभियुक्तों द्वारा #अवैध रूप से अर्जित की गयी #सम्पत्ति को किया जाय #कुर्क।
अवैध #शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ #गुण्डा_एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये जिला बदर की कार्यवाही के दिये सख्त निर्देश।
श्री नीलकण्ठ श्रावण कावड़ मेला ड्यूटी के सफल संचालन कराने हेतु अधीनस्थों को एक्शन मोड में रहने के दिए निर्देश।
पुलिस लाईन पौड़ी में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती #श्वेता_चौबे द्वारा अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।