गुम फोन वापस पाकर शिवभक्तों के चेहरे खिल उठे, क़ीमती फोन वापस पाकर उत्तराखंड पुलिस के हुए मुरीद
➡️आरक्षी 12 स0पु0 ललित, थाना लक्ष्मणझूला को टैक्सी स्टैंड पर एक अज्ञात फोन iphone 14 Pro कीमत लगभग एक लाख पच्चीस हजार रूपये मिला जो की स्विच ऑफ था, जिसकी सूचना उन्होंने थाने पर आकर दी व स्वयं भी फोन मालिक को ढूंढने का प्रयास किया, जिसपर मोबाइल स्वामी ऋषि पुत्र श्री रोहतास सिंह निवासी रोहतक हरियाणा को ढूंढ कर उनका iphone 14 Pro सकुशल उनके सुपुर्द किया गया।
➡️ श्री नीलकण्ठ पैदल मार्ग मोनी बाबा गुफा के पास ड्यूटी पर नियुक्त कार्मिकों को एक मोबाइल वीवो कम्पनी कीमत लगभग 22,500/- पड़ा मिला। पुलिस कार्मिकों द्वारा मोबाइल के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तो उक्त मोबाइल श्री जोगेन्दर निवासी मेरठ का होना पाया गया। जिस पर पुलिस कार्मिकों द्वारा उक्त मोबाइल श्री जोगेन्द्र निवासी उपरोक्त के सकुशल सुपुर्द किया गया।