अग्निशमन विभाग कर रहा नीलकंठ मेला क्षेत्र में लगातार चेकिंग
पौड़ी: श्री नीलकंठ कांवड़ मेला यात्रा के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देशन में अग्नि सुरक्षा व्यवस्था, फायर एवं लाईफ सेफ्टी को ध्यान में रखते हुये मुख्य अग्निशमन अधिकारी पौडी श्री राजेन्द्र सिंह खाती के नेतृत्व में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी कोटद्वार श्री इसम सिंह के द्वारा मेला क्षेत्र के जानकी पुल से लेकर बाघखाला के मध्य लगे अस्थाई भण्डारे, चाय नास्ते की दुकानों, होटल एवं रेस्टोरेन्ट आदि में अग्नि सुरक्षा व्यवस्था सम्बन्धी चैकिंग अभियान चलाया गया।
साथ ही साथ थाना लक्ष्मण झूला से जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय तक व श्री नीलकंठ मन्दिर परिसर में भी अग्नि सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरिक्षण किया गया। जिसमे सभी संस्थानों के स्वामी/ प्रबंधकों को अग्नि सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्थ रखते हुये एल0पी0जी0 गैस सिलेण्डर से होने वाली अग्नि संबंधी दुर्घटनाओं से बचने के साथ ही मेला क्षेत्र में पैट्रोमैक्स व अन्य ज्वलनशील पदार्थों का लापरवाही से कदापि प्रयोग ना करने हेतु उचित दिशा निर्देश दिये गये।