हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला की खूबसूरती यहां आने वाले पर्यटकों को कर देती मंत्रमुग्ध
हिमाचल प्रदेश का सिरमौर जिला एक ऐसा जिला है जिसकी खूबसूरती यहां आने वाले पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देती है. इस जगह का प्राकृतिक सौंदर्य पर्यटकों को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित करता है। सिरमौर ज़िलें में हरिपुरधार, नोहराधार, बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर, राजगढ़, गुरुद्वारा बढू़ साहिब, चूडधार जैसी अनेक ऐसी खूबसूरत जगह है जहाँ वापस लौटने का मन नहीं करता.
अगर आप रोमांच से भरी छुट्टियां बिताना चाहते हैं तो आपको राजगढ़ के जंगलों में आना चाहिए.यहां अनेक वनस्पति और जीव भी पाए जाते हैं. यहां पर मुख्य रूप से रोदेंद्रॉन आर देवदार के वृक्ष हैं जिनमें आप पशुओं की अनेक प्रजातियों को छिपते हुए देख सकते हैं.यहां पर आप तेुदंआ भी देख सकते हैं।
वन्यजीव और प्रकृति प्रेमियों के लिए ये जगह किसी जन्नत से कम नहीं है.यहां पर आप हिमालय मोनाल, इंडियन पीफाउल जैसे कई पशु और पक्षियों की प्रजातियां देख सकते हैं। राजगढ़ में हर 10 से 20 किमी के बीच सड़क के किनारे आपको झरना बहतें दिख जाएगा. प्राकृतिक छटाओं के बीच इन झरनों का सौदर्य आपके मन को ताज़गी से भर देगा.रोंदी से हाइकिंग रूट के दौरान आपको एक के बाद एक कई सुंदर और आकर्षित झरने देखने को मिलेंगें.
आभार == वरिष्ठ पत्रकार हिमांशु बडोनी