उधमसिंहनगर पुलिस ने अंतरराज्यीय शातिर चोरों के गिरोह का किया पर्दाफाश

एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ मंजुनाथ टी0 सी0 महोदय के आदेशानुसार चोरियों के खुलासों हेतु गठित की गई थी टीम।
02 अंतरराज्यीय शातिर चोरों को आईटीआई / काशीपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।
आईटीआई व काशीपुर क्षेत्र में चोरों द्वारा की गई थी चोरियां।
पांच से दस मिनट में चोरी कर हो जाते थे फरार।
शातिर चोरों पर दिल्ली तथा नोएडा में दर्ज हैं 14 -14 मुकदमे।
अभियुक्तों से चोरी का शत प्रतिशत माल चार लाख की रुपए नगद, हीरे, सोने व चांदी के आभूषण व अन्य माल बरामद।
अभियुक्तों पर लगेगा गैंगस्टर एक्ट एवम संपत्ति जप्तीकरण व संपति धवस्तीकरण की भी होगी कार्यवाही।
एसएसपी महोदय द्वारा पुलिस टीम हेतु की गई 2,500 रूपए के ईनाम की घोषणा।