ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक जया बलोनी द्वारा झण्डाचौक में पहुँचकर आमजन को किया जागरूक
कोटद्वार: पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड द्वारा प्रदेश भर में चलाये जा रहे “ऑपरेशन मुक्ति” भिक्षा नहीं शिक्षा दे अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद की ए.एच.टीयू टीम को ऑपरेशन मुक्ति अभियान का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर आमजन को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया है। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलोनी के नेतृत्व में ए.एच.टीयू टीम द्वारा प्रोजेक्ट हेल्प संस्था के सहयोग से कोटद्वार के रेलवे स्टेशन, झंडा चौक आदि स्थानों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनता को जागरूक किया गया कि हमें बच्चों को भीख न देकर उन्हें शिक्षा की ओर अग्रसर करना चाहिये।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक जया बलूनी द्वारा स्वंय झण्डा चौक कोटद्वार में पहुँचकर बच्चों की हौसलाअफजाई कर आमजनमानस को जागरूकत करते हुये बताया कि बच्चों को हमें भिक्षा न देकर शिक्षा देनी चाहिए क्योकि आर्थिक रूप से कमजोर होने की वजह या अन्य कारणों से बहुत से बच्चे शिक्षा ग्रहण नहीं कर पा रहे हैं अतः आमजन को ऐसे बच्चों को शिक्षा की ओर ले जाने में पुलिस का सहयोग कर उत्तराखंड पुलिस की थीम “भिक्षा नहीं शिक्षा दें” की मुहिम को साकार करना चाहिये ताकि ऐसे बच्चों का भविष्य सवंर सकें। साथ ही पौड़ी पुलिस द्वारा संदेश दिया गया कि सामाजिक एवं शैक्षिक अधिकारों से वंचित बच्चों को समाज की मुख्यधारा में शामिल किया जाना आवश्यक है। बच्चों को समाज में सम्मान के साथ जीने के लिए भिक्षा न देकर उनके बेहतर भविष्य के लिए उन्हें अच्छे स्कूलों में दाखिला कर शिक्षा दिलाने में योगदान देकर पुण्य के भागी बनना चाहिये।