पौड़ी पुलिस ने 02लाख 46हजार की साइबर धोखाधड़ी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के साइबर ठग को जयपुर से धर दबोचा
लैंसडौन: बीती 26 मार्च 2024 को वादिनी श्रीमती रिंकी देवी, निवासी ग्राम पालकोट, थाना लैन्सडाउन, जनपद पौड़ी गढ़वाल ने थाना लैन्सडाउन पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने इंस्टाग्राम से एलग्रो एप डाउनलोड करा कर रू0 499/- इन्वेस्ट कर रू0 18,000/- देने का झांसा देकर रू0 2,46,000/ की ऑनलाइन साइबर धोखाधड़ी की है। इस शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना लैन्सडाउन में मु0अ0सं0-05/2024, धारा 420 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
लैन्सडाउन पुलिस टीम द्वारा ठोस साक्ष्य संकलन व कुशल सुरागरसी पतारसी कर विभिन्न प्रदेशों में दबिश देकर अथक प्रयासों से उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त रवि भार्गव पुत्र ललित भार्गव, निवासी रागमगढ़ सैकावटी, थाना रामगढ़, जिला सिकर, राजस्थान। हाल निवासी भार्गव मौहल्ला, महेश नगर, जयपुर राजस्थान को दिनांक 27.06.2024 को जयपुर, राजस्थान से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस लगातार प्रयासरत है।