फॉर्च्यूनर के शीशों पर काली फिल्म चढ़ाना वाहन स्वामी को पड़ा भारी
चमोली: सुरक्षित चारधाम यात्रा के दृष्टिगत सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा सड़क सुरक्षा के नियमों का कडाई से पालन कराए जाने हेतु चमोली पुलिस द्वारा जनपद में लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस ने पंचपुलिया के पास चैकिंग के दौरान वाहन संख्या UK-08-AE-0007 (फॉर्च्यूनर) के शीशों पर काली फिल्म लगी पायी गयी। उ0नि0 विजय प्रकाश द्वारा वाहन के शीशों से काली फिल्म उतरवाकर वाहन चालक सुमित कुमार पाल निवासी बहादराबाद हरिद्वार के विरूद्ध एम0वी0एक्ट की धाराओं में चालानी कार्यवाही करते हुए दोबारा ऐसा न करने व यातायात के नियमों का पालन करने की हिदायत दी।