कोटद्वार में निर्धन,असहाय व अनाथ बच्चियों के लिए जल्द खोला जाएगा नेताजी सुभाष चंद्र बोस छात्रावास

कोटद्वार: कोटद्वार और आसपास की निर्धन, असहाय और अनाथ बच्चियों के उज्ज्वल भविष्य और बेहतर शिक्षा के लिए कोटद्वार में नेता जी सुभाष चंद्र बोस छात्रावास खोला जा रहा है, जिसकी शुरुआत इसी सत्र में होनी है। इस छात्रावास में एडमिशन के लिए अब तक 15 आवेदन प्राप्त हो चुके है। समग्र शिक्षा की डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर रीना रावत ने बताया कि BRC दुगड्डा के स्टाफ द्वारा सभी जगह जाकर जरूरतमंद लोगों को इस छात्रावास के बारे में बताया जा रहा है, फिलहाल ये छात्रावास किराए के भवन में संचालित होगा जिसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी है और कोटद्वार सहित पहाड़ से 15 आवेदन भी प्राप्त हो चुके है। आपको बता दें कि इस आवासीय छात्रावास में निर्धन, असहाय और अनाथ बच्चियों को रखा जाएगा। जहा टीचर, वार्डन, कुक सहित पूरा स्टॉफ महिलाओं का होगा। इन बालिकाओं को शिक्षा के साथ मार्शल आर्ट, संगीत, खेलकूद की गतिविधियां भी कराई जाएगी। बच्चों के लिए पाठ्य पुस्तकों, यूनिफार्म, बिस्तर, फर्नीचर, खेल एवं शिक्षण सामग्री दी जाएगी। ब्लॉक कॉर्डिनेटर उमा बुडाकोटी ने बताया कि 6 साल की उम्र पूरा करने वाली कोई भी बच्ची इसके लिए योग्य होगी। जिन्हे 12वीं क्लास तक छात्रावास में ही रखा जायेगा। जिसमे आय प्रमाण पत्र जैसे सामान्य दस्तावेज के आधार पर एडमिशन किया जा रहा है। इस संबंध में ज्यादा जानकारी कोटद्वार के देवी मंदिर के निकट BRC कार्यालय से ली जा सकती है।