श्री नीलकण्ठ श्रावण कावड़ मेला ड्यूटी के सफल संचालन कराने हेतु सभी अधीनस्थों को एक्शन मोड में रहने के दिए निर्देश
पौड़ी: पुलिस लाईन पौड़ी में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें #श्रीमती_जया_बलोनी, अपर पुलिस अधीक्षक महोदय कोटद्वार द्वारा अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
कर्मचारियों का सम्मेलनः-
सर्वप्रथम समस्त कर्मचारियों की समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी तथा उनका समाधान कर सम्बन्धितों को निर्देशित कर समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थानों में नियुक्त अधीनस्थ कर्मचारियों की प्रत्येक माह मीटिंग लेकर उनके कार्यों की समीक्षा करने तथा उनकी व्यक्तिगत /पारिवारिक समस्याओं को सुनते हुए उनका त्वरित समाधान किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
मासिक अपराध गोष्ठीः-
1. थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत वर्ष-2024 जुलाई माह से शुरू होने वाले श्रावण मास कांवड़ मेले के दृष्टिगत जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी/ थाना प्रभारियों को सफल संचालन व तैयारियों में अभी से जुटने एवं साथ ही कांवड़ मेले के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने व ड्यूटी में नियुक्त समस्त कार्मिकों को कड़ा अनुशासन बनाए रखते हुए सतर्कता बरतने हेतु निर्देशित किया गया।
2. जनपद में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण होने वाली आपदा के दृष्टिगत समस्त थाना प्रभारियों को अलर्ट मोड पर रहकर आपदा उपकरणों को 24 घण्टे क्रियाशील अवस्था में रखते हुये आपदा के दौरान त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करने तथा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत संवेदनशील स्थानों/ नेशनल हाईवे पर नियमित रूप से सतर्क दृष्टि बनाये रखने साथ-साथ भूस्खलन होने पर आमजन को भी सतर्क करने हेतु निर्देशित किया गया।
3. समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत भूस्खलन सम्भावित स्थानों पर नियमित रूप से पुलिस बल नियुक्त करते हुये ड्यूटीरत कार्मिकों को आपदा के समय बचाव उपकरणों, हेलमेट, टार्च, फर्स्ट एड किट आदि के साथ ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही सड़क मार्ग पर भूस्खलन वाले स्थानों पर नियमित रूप से निगरानी करने के साथ साथ मार्ग अवरूद्ध होने पर संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर मार्गों को खुलवाया जाए और सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस की ड्यूटी भी लगाई जाए।