भारी बारिश के चलते ऑरेंज अलर्ट के दृष्टिगत इन जिले में विद्यालयों की छुट्टी घोषित
देहरादून: मौसम विभाग द्वारा जारी किये गये मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 1 अगस्त को चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल और ऊधमसिंह नगर में कही-कहीं भारी से अत्यन्त भारी तो कुछ जगह पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने के साथ कहीं-कही गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर (रेड अलर्ट) की सम्भावना व्यक्त की गई हैं। जिसे देखते हुए नैनीताल, ऊधमसिंह नगर के जिलाधिकारी ने कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी, प्राइवेट स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किया है।
हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के चलते पहले ही स्कूल बंद हैं। उत्तराखंड मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी को देखते हुए जिलाधिकारियों ने छुट्टी के आदेश जारी किए हैं। जिसके तहत एक अगस्त को जिले के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय और निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 वीं तक संचालित सभी शैक्षणिक संस्थान)और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। वहीं आदेशानुसार अनुपालन न करने पर संबंधित विद्यालय या संस्थान के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी