कांवड मेला मे गुमशुदा 50 साल की बुजुर्ग महिला के परिजनों को ढूंढकर किया उनके सुपुर्द, परिजनों ने किया देहरादून पुलिस का आभार
ऋषिकेश: बीती देर सायं को थाना ऋषिकेश पुलिस को एक महिला श्रीमती किरण देवी पत्नी पप्पू निवासी धम्यारा अड्डा बुलदशहर उम्र 50 वर्ष, जो नीलकंठ में परिजनों से बिछड़ गई थी, अपने परिजनों को ढूंढते हुए चंद्रभागा पुल के पास मिली, जिसके द्वारा डयूटी पुलिस कर्मियों को अपने परिजनों के विषय में बताया गया। जिस पर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया ग्रुप के माध्यम से उपरोक्त महिला की गुमशुदगी के विषय में प्रचार प्रसार किया गया साथ ही चेक पोस्ट पर लगे लाउड हेलरों के माध्यम से एनाउंसमेंट कर उपरोक्त महिला के चंद्रभागा पुल ड्यूटी पॉइंट पर होने की सूचना दी गयी। उक्त सूचना पर वृद्ध महिला के परिजन तत्काल चंद्रभागा पुल पर पहुंचे, जहां वृद्ध महिला को सकुशल उनके परिवारजनों के सुपुर्द किया गया।