कांवड़ मेले की भीड में अपनी मां से बिछड़ी नन्ही भोली को पौड़ी पुलिस ने सकुशल किया उसकी माँ के सुपुर्द
नीलकंठ.कांवड़ मेला के दौरान पुलिस कार्मिकों को दैनिक ड्यूटी करने के अलावा श्रद्धालुओं की लगातार मदद कर मानवता का फर्ज अदा किया रहा है इसी क्रम में श्री नीलकंठ मंदिर में अत्यधिक भीड़ होने के कारण एक नन्ही भोली मेले की भीड से अपनी मां से बिछड़ गयी और जोर जोर से रोने लगी, जिस पर वहां पर ड्यूटी पर तैनात महिला उपनिरीक्षक लक्ष्मी सकलानी की नजर नन्ही बच्ची पर पड़ी तो उन्होंने उस बच्चे को तुरन्त लपक कर अपनी गोदी में उठा कर चुप करा कराया और तत्पश्चात माता-पिता की खोजबीन कर उक्त नन्ही भोली को उसके माँ के सकुशल सुपुर्द किया गया।