शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करने वाले आम जन को एस0पी0 पिथौरागढ़ ने किया सम्मानित
पिथौरागढ़: जरूरतमन्दों की मदद करने व शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में आम जनता द्वारा भी पुलिस का सहयोग किया जा रहा है, जिन्हें प्रत्येक थाना स्तर से चिन्हित कर पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा सम्मानित किया जा रहा है। जिस क्रम में आज पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, श्रीमती रेखा यादव द्वारा ऐसे लोगों क्रमशः- जगत सिंह, कमल सिंह, राहुल कुमार, देवेन्द्र कुमार, देवेन्द्र कोहली, राजेन्द्र गिरी, विनोद सिंह, विपिन नन्द्र जोशी, प्रह्लाद राम, जगदीश चन्द्र, राजेश जोशी, नवीन चन्द्र, पीताम्बर दत्त कापड़ी, दीपक कापड़ी, राकेश कुमार, बलवन्त सिंह, महिमन सिंह, सुरेश सिंह, दीपक सिंह, बलवन्त सिंह, पूरन सिंह को प्रशस्ति पत्र व नकद पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा लोगों के कार्यों की सराहना की गयी ।