पुलिस उपाधीक्षक सदर पौड़ी द्वारा थाना पैठाणी के संभ्रांत ब्यक्तियों व राठ महाविद्यालय के प्रोफेसरों के साथ की गोष्ठी
पौड़ी-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों एवम थाना प्रभारियों को गणमान्य व्यक्तियों, जनप्रतिनिधियों, व्यापार मंडल, डिजिटल वॉलियंटर, सीएलजी सदस्यों,महिला मंगल दल सदस्यों एवं टैक्सी यूनियन के साथ गोष्ठी आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर पौड़ी अनुज कुमार द्वारा पैठाणी क्षेत्र के संभ्रांत ब्यक्तियों, व्यापार मंडल के जनप्रतिनिधियों, महिला मंगल दल सदस्यों, राठ टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों एवं राठ महाविद्यालय के प्रोफेसरों के साथ गोष्ठी की गई। जिसमें सभी के सुझाव एवं क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी लेकर पुलिस के द्वारा समस्याओं के निराकरण करने के लिए यथासंभव कार्यवाही करने हेतू बताया गया। गोष्ठी में मौजूद सभी व्यक्तियों को बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन, नशा मुक्ति, गौवंश से सम्बन्धित अभियान, यातायत से संबधित सुझाव एवम निवारण, साईबर क्राइम एवम महिला संबधी अपराधो के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया। साथ ही बताया गया कि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि होने पर सूचना तुरन्त पुलिस प्रशासन को दें एवं अफवाह पर ध्यान न दे सोशल मीडिया पर किसी तरह की जानकारी बिना सोचे-समझे फारवर्ड न करें। साथ ही उपस्थित व्यापारियों से अपील की गई कि अपनी-अपनी दुकान/ कॉन्प्लेक्स में सीसीटीवी अनिवार्य रूप से लगाएं।