महिला मंगल दल की सदस्यों के साथ महिला सुरक्षा पर संगोष्ठी कर किया जन जागरूक
रिखणीखाल: पुलिस कप्तान पौड़ी लोकेश्वर सिंह के द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र की ग्राम सभाओं में महिला मंगल दल की माताओं, बहिनों को महिला अपराध और साइबर अपराधों से केसे बचा जाय इन विषयों पर संगोष्टियो का आयोजन कर जन जागरूकता कार्यक्रम चलाने के लिए निर्देशित किया गया है, जिस पर थानाध्यक्ष रिखणीखाल संतोष पैथवाल के द्वारा रथवाढाब क्षेत्र के ग्राम सभा नोदानू के पंचायत भवन में महिला मंगल दल के सदस्यों के साथ संगोष्ठी आयोजित की गई, जहा पर थानाध्यक्ष के द्वारा महिला मंगल दल की सदस्यों तथा स्वयं सहायता समूह की माताओं बहिनों को महिला सुरक्षा और साइबर अपराधों के विषय में विस्तृत रूप से बताते हुए उपस्थित माताओं,बहिनों को ऐसे अपराधों से केसे बचा जाय और नए कानून भारतीय न्याय संहिता ,भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता,साइबर अपराध,ह्यूमन ट्रेफकिंग तथा उत्तराखंड गौवंश संरक्षण अधिनियम में निहित प्रावधानों का उलंघन करने वाले गौवंश स्वामियों के विरुद्ध कार्यवाही के संबंध में जागरूकता पर्चे वितरित कर जन जागरूक किया गया, कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने पुलिस के द्वारा की गई संगोष्ठी के माध्यम से बताये गए कानूनी जानकारी को जरूरी बताते हुए थाना रिखणीखाल पुलिस का धन्यवाद भी ज्ञापित किया है,
इस अवसर पर थानाध्यक्ष रिखणीखाल संतोष पैथवाल ने बताया की पुलिस के द्वारा निकट भविष्य में भी महिला सुरक्षा और साइबर अपराधों से संबंधित जन जागरूकता कार्यक्रम को अन्य गांवो में जाकर भी किया जाएगा। आज हुए कार्यक्रम में
पूर्व प्रधान महिपाल सिंह,आशा कार्यकर्ती पुष्पा देवी,लक्ष्मी देवी दीपा देवी ,भोपाल सिंह रावत ओर अपर उप निरी0 कैलाश जोशी,हेड का0 शंभू प्रसाद,सुशील राजेश ओर देवेश आदि मौजूद रहे।