फरार चल रहे 03 वारण्टियों को पौड़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे
कोटद्वार: कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा माननीय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोटद्वार द्वारा जारी वा0स -1637/17, धारा-138 NI Act से सम्बंधित श्रीमती सुनीता देवी, वा0स0-1952/2024, धारा-138 NI Act से सम्बन्धित सुधीर बहुगुणा व वा0स0-1776/2024, धारा-138 NI Act से सम्बन्धित हेमन्त कुमार को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।