एसएसपी के नेतृत्व में वाहन चोर गिरोह पर हरिद्वार पुलिस का पलटवार, वाहन चोर गिरोह के 04 सदस्य दबोचे, चोरी की 04 बाइक बरामद
हरिद्वार: वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा जारी दिशा निर्देशों पर काम कर रही हरिद्वार पुलिस का वाहन चोर गिरोह पर पलटवार लगातार जारी है।
इसी क्रम में बुग्गावाला पुलिस द्वारा वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए 04 अभियुक्तों को चोरी की 04 बाइक के साथ दबोचा गया।
🔅पकड़े गए आरोपित-
1- वंश कुमार पुत्र रविन्द्र निवासी अकबरपुर कालसो थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार
2- विशु कुमार पुत्र लालचन्द निवासी अकबरपुर कालसो थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार
3- विदित वर्मन पुत्र प्रदीप कुमार वर्मन निवासी घड़ीमलूक न0 01 शहर कोतवाली जिला सहारनपुर
4- कमलजीत पुत्र रामभोल सिंह नि0 पुंवारका थाना कोतवाली देहात जिला सहारनपुर