राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर राष्ट्रीय लोक दल ने श्रद्धांजलि अर्पित की
देहरादून: राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र पन्त ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए महापुरुषों को नमन किया
पन्त ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का देश को आजाद करने मैं अहम योगदान रहा है एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी का लाहौर तक तिरंगा झंडा लहराना और जय जवान,जय किसान का नारा देश के लिए बहुमूल्य तोहफा साबित हुआ राष्ट्रीय लोकदल जवान,किसान और मजदूर की बात करता रहेगा।
प्रदेश महासचिव अनुपम खत्री ने कहा कि हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री देश के श्रद्धेय महापुरुष रहे हैं आज राष्ट्रीय लोकदल पूरे प्रदेश भर में दोनों महापुरुषों की जयंती में श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए नमन् करता है।
दल के वरिष्ठ नेता प्रदेश प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य राजेश कुमार आर्य (अधिवक्ता) ने दोनों महापुरुषों के जीवन में प्रकाश डालते हुए अपने समस्त सम्मानित सदस्यों सहित श्रद्धा सुमन अर्पित किए कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र पन्त, अनुपम खत्री, उदयवीर सिंह चहल, पप्पू मेजर सिंह चौहान, प्रमोद डोभाल, अनिल देवरानी, संजय तितोरिया, राजेश कुमार(अधिवक्ता), सुरेंद्र यादव, प्रवीण कुमार, सुरेश पाल, हरीश सावंत, साजिद, जय रस्तोगी मयंक उपाध्याय, दीपांशु कुमार, संतोष यादव सहित आदि सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।