पुलिस मुख्यालय स्तर से चलाये जाने वाले ऑपरेशन स्माइल अभियान के लिए पौड़ी पुलिस ने कसी कमर
कोटद्वार: पुलिस मुख्यालय द्वारा गुमशुदाओं की तलाश हेतु 02 माह का “ऑपरेशन स्माइल” अभियान प्रारंम्भ किया जा रहा है। जिसके क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती जय बलूनी द्वारा आज दिनॉक 15.10.2024 को “ऑपरेशन स्माइल” अभियान को सफल बनाने हेतु जनपद स्तर पर गठित टीम जिसमें एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बालिका गृह सिंम्बल चौड, चाइल्ड हेल्प लाईन,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महिला व बाल विकास समिति, अभियोजन अधिकारी, श्रम विभाग, शिक्षा विभाग, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कोटद्वार, प्रोजेक्ट हेल्प इंडिया संस्था, सुमित फाउंडेशन संस्था, आस्था सेवा संस्था विभागों के सदस्यों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें गुमशुदा हुए बच्चों, महिलाओं व पुरुषों की वृह्द स्तर पर तलाश कर अभियान को सफल बनाने हेतु दिशा निर्देश दिये गये। “ऑपरेशन स्माइल”अभियान हेतु जनपद स्तर पर 02 टीमों, 1.सर्चिंग टीम 2.टैक्निकल टीम का गठन किया गया है सर्चिंग टीम का मुख्य उद्देश्य शेल्टर होम्स, नारी निकेतन, वृद्धाश्रम,सम्प्रेक्षण गृह,होटल,ढाबे,कारखाने,बस अड्डे,धार्मिक स्थलों, रेलवे स्टेशन आदि। उन स्थानों पर गुमशुदा व्यक्तियों को तलाश करना है जहां गुमशुदाओं के मिलने की प्रबल संम्भावना रहती है और टैक्निकल टीम सर्चिंग टीम को डेटा, फीडबैक आदि सूचनाएँ उपलब्ध करायेगी। ‘ऑपरेशन स्माइल’ अभियान के पूर्व की अपेक्षा के अनुरूप सफल रहने के कारण पुनः 15.10.2024 से प्रारंभ किया गया है।