पौड़ी पुलिस ने 03 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 02 शराब तस्करों को किया गिरफ्तार
पौड़ी: मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष-2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त (“ड्रग्स फ्री देवभूमि”) बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में बढते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने तथा शराब तस्करी की रोकथाम के लिये पौड़ी पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है, नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में थाना पैठाणी पुलिस द्वारा अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग अनिल कुमार व रणजीत सिंह को ग्राम सलोन जाने वाली पगडंडी से 144 पव्वे अंग्रेजी शराब (Soulmate Black Special Whisky) के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में थाना पैठाणी पर मु0अ0सं0-09/2024, धारा-60 (क) आबकारी अधीनियम पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।