तमंचा लेकर युवक को घूमना पड़ा भारी, पौड़ी पुलिस ने कर दी युवक की गिरफ्तारी
कोतवाली कोटद्वार को रात्रि के समय सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति तमंचा लेकर कौड़िया कैंप कॉलोनी,कोटद्वार में संदिग्ध रूप से घूम रहा है इस सूचना पर तत्काल कोटद्वार पुलिस टीम कौड़िया कैंप कॉलोनी पहुँची तो वह व्यक्ति पहले ही वहां से फरार हो चुका था। पुलिस टीम द्वारा आस-पास के लोगों से पूछताछ की गयी तो संदिग्ध व्यक्ति के बारे में कोई लाभप्रद जानकारी प्राप्त नहीं हो पायी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा इस उक्त घटना पर स्वत: संज्ञान लेकर फरार हुए संदिग्ध युवक को तलाश कर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गया। जिसके अनुपालन में कोटद्वार पुलिस टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करते हुए स्थानीय मुखबिर व सीसीटीवी कैमरों की मदद से अभियुक्त गौरव उर्फ गोलू पुत्र किशन सिंह निवासी मिलिट्री रोड कौड़ियां कैंप,कोटद्वार को 01 अवैध तमंचे व 12 बोर के 02 जिंदा कारतूस के साथ कौड़िया कैंप जाने वाले कच्चे रास्ते से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्द कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0स0- 265/24, धारा- 25 आर्म्स एक्ट बनाम गौरव उर्फ गोलू पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।