कैबिनेट मंत्री डा0धनसिंह रावत व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा थाना थलीसैंण के नव निर्मित प्रशासनिक भवन का किया विधिवत उद्घघाटन
थलीसैण: प्रधानमंत्री के स्मार्ट पुलिसिंग विजन के अनुरुप MHA से प्राप्त गाइडलाइन व पुलिस महानिदेशक महोदय उत्तराखण्ड की परिकल्पना के दृष्टिगत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में पुलिस की कार्यशैली में गुणात्मक सुधार एवं बेहतर कानून व्यवस्था प्रदान करने के उद्देश्य से जनपद पौड़ी गढ़वाल के थाना थलीसैंण के नव निर्मित प्रशासनिक भवन का निर्माण किया गया है। कैबिनेट मंत्री डा0 धनसिंह रावत, जिला पंचायत अध्यक्षा शान्ति देवी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा थाना थलीसैंण के नवनिर्मित प्रशासनिक भवन का फीता काटकर उद्धघाटन किया गया। अभी तक थाना थैलीसेण स्वाथ्य विभाग के भवन में संचालित हो रहा था, थाना थलीसैण जनपद का सबसे बड़ा थाना है।
जिसमें सर्वाधिक 305 गाँव सम्मिलित हैं। नये भवन के निर्माण से पुलिस कर्मियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी जिससे पुलिस कर्मियों के कार्य की गुणवत्ता में भी सुधार होगा इससे क्षेत्र के लोगों को और भी बेहतर कानून व्यवस्था मिलने में सहायता मिलेगी। कैबिनेट मंत्री द्वारा अपने सम्बोधन में कहा कि पौड़ी पुलिस द्वारा लगातार अच्छे कार्य कर “मित्रता सेवा सुरक्षा” की भावना को चरितार्थ किया जा रहा है। विगत 07 माह में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के नेतृत्व में पौड़ी पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध, महिला सम्बन्धी अपराधों एवं साइबर अपराधों के विरुद्ध लोगों को लगातार जागरुक किया जा रहा है। नवनिर्मित भवन बनने से आमजन को पुलिस थाने पर अच्छी सुविधायें मिलेंगी साथ ही पुलिस कर्मियों को भी बेहतर सुविधायें मिलने से उनकी कार्य दक्षता बढेगी। नवनिर्मित प्रशासनिक भवन बनने पर थलीसैण की स्थानीय जनता द्वारा खुशी प्रकट की गयी तथा पौड़ी पुलिस की कार्यशैली की सराहना की गयी साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी व थाना थलीसैण पुलिस कर्मियों का भी धन्यवाद किया गया।