छठ पूजा समिति वीरपुर खुर्द ने निवर्तमान महापौर अनिता ममगाईं को किया पूजा में आमंत्रित
ऋषिकेश : छठ पूजा समिति वीरपुर खुर्द ने निवर्तमान महापौर अनिता ममगाईं को छट पूजा में आमंत्रित किया है। समिति से जुड़े हुए लोगों ने नि. महापौर के कैंप कार्यालय में भेंट की। इस दौरान उन्हें छठ पूजा समिति ने पूजा में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया। आपको बता दें, हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी वीरपुर खुर्द स्थित घाट पर मनाया जा रहा है छठ पर्व। आज से छठ पूजा नहाय खाय के साथ पूजा के साथ विधि विधान से छठ पर्व शुरू हो गया है। ऐसे में पूर्वांचल समाज, बिहार व अन्य लगते हुए क्षेत्रों से लोग छठ को बहुत धूम धाम से मनाते हैं। तीन दिन तक चलने वाले इस पर्व में हजारों लोग शामिल होते हैं। इस अवसर पर बोलते हुए नि. महापौर अनिता ममगाईं ने सबको बधाई देते हुए कहा, छठी माईं सबको अपना आशीर्वाद दे। सभी को स्वस्थ, सुखी और संपन्न रखे। यह काफी कठिन उपवास है। लेकिन लोग बड़े उल्लास, आस्था भाव से इसको मनाते हैं। हिन्दू सनातन धर्म का यह एक खुबसूरत हिस्सा है। हमारे देश के पर्व परम्पराओं के गुलदस्ते से सुन्दर हिस्से के रूप में हमारे सामने दिखायी देता है छट पूजा के तौर पर। दीपावली के छटवें दिन छठ पूजा का श्री गणेश होता है। वीरपुर खुर्द स्थित छठ पूजा घाट का निर्माण होना है। जब मैं पद पर थी उस समय घाट निर्माण की घोषणा की गयी थी। लेकिन कुछ तकनीकी दिक्कतों की वजह से उस समय निर्माण नहीं हो पाया था लेकिन वहां पर जल्द होगा घाट का निर्माण छठ पूजा माई के आशीर्वाद से अच्छा होगा। मैं पुनः छठ पूजा की समिति को बधाई देती हूँ। सभी का कल्याण करे छठ माई।
समिति में रामाशीष राजभर, अध्यक्ष, दीपक कश्यप, प्रमुख सलाहकार, दीपचंद, कोषाध्यक्ष, राजेश राजभर, रारजेश शानी, संजय, स्सुरेश शर्मा,महासचिव, बाल गोविन्द, लव काम्बोज, दीपक गुप्ता, संरक्षक महामंत्री छठपूजा समिति वीरभद्र मंडल के लोग हैं। इस अवसर पर सुरेन्द्र सिंह [मंडल अध्यक्ष, वीरभद्र मंडल भाजपा] गौरव कैंथोला, [मंडल महामंत्री भाजपा]राजीव गुप्ता [बरिष्ठ कार्यकर्त्ता भाजपा] व अन्य लोग मौजदू रहे.