वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.सुधांशु मिश्रा ने राष्ट्रीय पशु गणना में क्षेत्र वासियों से की सहयोग करने की अपील

जसपुर– जहां भारत सरकार के निर्देशन में राष्ट्रीय स्तर पर पूरे देश में राष्ट्रीय पशु गणना जारी है उसी के तहत देवभूमि उत्तराखंड प्रदेश के जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र से भी एक खबर सामने आ रही है जहां नगर के गांव कलियावाला रोड पर स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय के वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी ने क्षेत्र में भी जारी राष्ट्रीय पशु गणना में क्षेत्र वासियों से अधिक से अधिक सहयोग करने की अपील की है। वही इस संबंध में वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी सुधांशु मिश्रा ने मीडिया से रूबरू होते हुए क्षेत्र वासियों से जारी 21वीं राष्ट्रीय पशु गणना में अधिक से अधिक सहयोग करने की अपील करते हुए बताया कि यह भारत सरकार के निर्देशानुसार 21 वीं राष्ट्रीय पशु गणना राष्ट्रीय स्तर पर पूरे देश में चल रही है उसी क्रम में जसपुर क्षेत्र में भी यह गणना जारी है जिसके तहत 11 सदस्य टीम का गठन किया गया है यह टीम क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम पंचायत में जाकर पशु गणना कर रही है क्षेत्र में कुल 98 ग्राम पंचायतें हैं जिनमें से अब तक 44 ग्राम पंचायतो में गणना पूरी कर ली गई है तथा शेष बची पंचायतो में गणना का कार्य 26 फरवरी 2025 तक पूर्ण कर लिया जाएगा यह गणना हर 5 साल में चलती है यह जनगणना नवंबर महीने से प्रारंभ हुई थी और 26 फरवरी 2025 को इसका समापन है।