भोगपुर में आधी रात को ताबड़तोड़ फायरिंग, दहशत में आया पूरा गाँव

रुड़की: भोगपुर गाँव में आधी रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब खेतों के विवाद को लेकर दो पक्षों में तनातनी खूनी खेल में बदल गई। आरोप है कि शीशपाल पक्ष ने रायसी से अपने रिश्तेदारों को बुलाया, जो दो कारों में सवार होकर गाँव पहुंचे और जसराज के घर के बाहर पहुंचते ही अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर जब ग्रामीणों ने विरोध किया, तो हमलावरों ने पड़ोस के घरों को भी निशाना बना लिया। करीब 10 मिनट तक लगातार गोलियों की गूंज से गाँव में दहशत का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही हमलावर फरार हो गए। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि घटनास्थल से कारतूस के खोखे बरामद किए गए हैं। पीड़ित जसराज की शिकायत पर शीशपाल, सुशील कुमार, अजीत, आशीष, विशाल, वरुण और दीपक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।