रानीपुर विधायक से 05 लाख की डिमांड करने वाला हरिद्वार पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार

हरिद्वार: केन्द्रीय गृहमंत्री का बेटा बताकर रानीपुर विधायक से पांच लाख की डिमांड करने वाले आरोपी प्रियांशु पंत को पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से पुलिस ने डिमांड करने में इस्तेमाल मोबाइल फोन बरामद किया है। आरोपी अपने दो अन्य साथियों उवेश अहमद और गौरवनाथ के साथ मिलकर लग्जरी जिंदगी जीने के लिए मोटी रकम ऐंठने के लिए विधायकों को अपना शिकार बनाने का प्रयास करते थे।
आरोपियों ने रूद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा और नैनीताल विधायक सरिता आर्य को भी अपना शिकार बनाने का प्रयास कर चुके है। जिनके खिलाफ रूद्रपुर और नैनीताल में मुकदमा दर्ज हैं। रूद्रपुर पुलिस ने एक आरोपी उवेश अहमद को गिरफ्तार कर चुकी है, जोकि जेल में बंद है। जिसको पुलिस वांरट बी पर हरिद्वार लाने की तैयारी कर रही है। जबकि दूसरा आरोपी गौरवनाथ ने वर्ष 2024 में खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय में सचिव बताकर नासिक के विधायक से पैसों की डिमांड में नासिक से जेल जा चुका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 फरवरी 25 की रात को अज्ञात कॉलर ने विधायक आदेश चौहान को फोन कर खुद को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बेटा बताकर पार्टी फंड में पैसा देने के लिए कहा था। जिस पर सदेंह होने पर अज्ञात कॉलर ने विधायक के साथ अभद्रता करते हुए सोशल मीडिया में बदनाम करने की धमकी देते हुए पांच लाख की डिमांड की थी। जिसके सम्बंध में विधायक के पीआरओ रोमिश कुमार ने बहादराबाद थाने में अज्ञात कॉलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।